Friday, December 12, 2025

धुरंधर का अनपेड रिव्यू

धुरंधर देख ली। बहुत दिक्कत है फिल्म में कुछ मजा नहीं आया । कम से कम एक एंट्री को करवा देते किसी भाई जान की। जब हीरो पिट रहा था उसी समय ऊपर से एक गमछा लटकता और पेट्रोल सूंघने वालों को डीजल सूंघा देता। लेकिन ना कोई भाईजान आया बचाने और ना कोई रहमदिल कोठे वाली जिसका जिस्म भले ही दुनिया खरीद ले उसकी रूह हमारे हीरो के लिए धड़कती। और यह क्या दिखा रहे हो कि पाकिस्तान में लोगों के नाम सुअर जमाली और रहमान डकैत होते हैं। कोई मीठे वाले प्यारे रहीम चाचा कराची में नहीं मिले, आंखों में सुरमा लगा कर बिरयानी खिलाने वाले। बेचारा हीरो डस्टबिन के ऊपर बासी भात खा रहा है, हीरो है कम से कम रहीम चाचा वाली एक प्लेट बिरयानी मिल जाती तो क्या बुरा हो जाता। और यह क्या दिखा रहे हो दाढ़ी वाले आई एस आई चीफ, कहां गई दीपिका पादुकोण टाइप बेशरम रंग वाली आई एस आई एजेंट। सारा मजा खराब कर दिया। एक तो अक्षय खन्ना को नाचते दिखा रहे हो वो भी ऊपर से नीचे कपड़े पहने हुए। हम हिन्दुस्तानी ऑडियंस का ख्याल नहीं रखा तो कम से कम अक्षय खन्ना को कम कपड़े पहना कर हमारे पड़ोसी मुल्क की ऑडियंस की जरूरत का ख्याल रखा होता। 

और यह क्या कि हमारे एजेंट के पास इतने भी पैसे नहीं कि एक मोटर साइकिल भी उसको वहां के डॉन से लेनी पड़े। एक प्राइवेट जेट या कोई हेलीकॉप्टर दिल देते तो आराम से हमारे हीरो एजेंट की एंट्री बढ़िया होती और दूसरा हीरोइन को पटाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता, फिल्म भी आधे घंटे छोटी हो जाती। 
कैरेक्टर्स की बैकग्राउंड स्टोरी बिल्कुल भी नहीं दिखाई। कसाब के परिवार वाले कितने गरीब थे, उसकी बहनों को कश्मीर में भारतीय सैनिकों ने छेड़ा था , isi चीफ विराट कोहली का फैन था, और रहमान डकैत के दादा गांधी जी के साथ दांडी मार्च में चले थे। हजारों तरीके थे कहानी को बेहतर बनाने के और थोड़ा डीप कैरेक्टराइजेशन के। पता नहीं किस से सीखा है कहानी लिखना।

थोड़े कॉमेडी सीन्स भी डालो फिल्म में भाई आदित्य धर। कॉमेडी कैसे करनी है , जोक्स कैसे होने चाहिए, हमारे मॉडर्न ऋषिकेश मुखर्जी उर्फ साजिद खान आज कल खाली ही बैठे हैं कम से कम उन्हीं से कुछ सीख लो।

सारा मजा किरकिरा कर दिया इस आदित्य धर ने। अच्छी बात है कि तुमने पार्ट 2 का स्कोप रखा है। फटाफट धुरंधर रिटर्न्स रिलीज़ करो और जो भी गलती इस पार्ट में की है उसको सुधारों। फिर हम् लोग थोडा अमन के साथ देख पायेंगे यही आशा है ।

No comments: